वाराणसी
वाराणसी: वीडीए की संपत्ति प्राप्त करने का सुनहरा अवसर, लगेगा 7 दिवसीय ‘संपत्ति मेगा दीवाली कैम्प’
वाराणसी। आगामी समय में त्योहारों के कारण आम जनमानस में सम्पत्तियों को खरीदने एवं रजिस्ट्री कराने का विशेष महत्व रहता है। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा धनतेरस एवं दीपावली त्योहार पर प्राधिकरण की संपत्ति प्राप्त करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराने हेतु बुधवार पूर्वाह्न 12 बजे से मंगलवार अपराह्न 2.00 बजे तक (रविवार अवकाश के अतिरिक्त) विशेष 7 दिवसीय ‘संपत्ति मेगा दीवाली कैम्प’ आयोजित किया जा रहा है।
इस विशेष कैम्प के अंतर्गत आम जनमानस को एक ही स्थान पर निम्नलिखित सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा:-
प्राधिकरण की समस्त अविक्रित सम्पत्तियों (आवासीय भूखंड, आवास एवं व्यावसायिक) को 7 दिवसीय ई-नीलामी के माध्यम से खरीदने की सुविधा:
सम्पूर्ण कैंप दिवसों में ई-नीलामी पोर्टल को संपत्ति खरीदने हेतु इच्छुक आवेदकों के आवेदन एवं चल रही नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु ईएमडी धनराशि नीलामी अवधि में जमा करने की सुविधा हेतु साफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन किए गए है जिससे इच्छुक आवेदक लाइव चल रही नीलामी में कभी भी ईएमडी धनराशि का भुगतान करते हुये प्रतिभाग कर सकता है। आम-जनमानस के लिये प्रक्रिया को सरलीकृत करने के उद्देश्य से अग्रणी बैंको द्वारा प्राधिकरण परिसर में कैंप स्थल पर स्टाल लगाया जा रहा है।
विक्रय की जा चुकी संपत्तियां जिनमें पूर्ण भुगतान किया जा चुका है, को रजिस्ट्री करने की सुविधा:
रजिस्ट्री कार्य को सुचारुबद्ध करने के लिये प्राधिकरण के रजिस्ट्री प्रक्रिया से संबन्धित समस्त अनुभागों यथा संपत्ति, नियोजन, निर्माण एवं लेखा अनुभाग के कार्मिक सम्पूर्ण सूचनाओं एवं अभिलेखों के साथ कैंप में उपस्थित रहेंगे इसके अतिरिक्त निबंधन कार्यालय को कैंप में रजिस्ट्री संपादित करने हेतु अधिकृत कार्मिकों की उपस्थित रहने हेतु पत्राचार किया गया है।
पूर्व में विक्रय की गयी सम्पत्तियों की अवशेष धनराशि को भुगतान करने की सुविधा:
कतिपय बार यह देखा जाता है कि अवशेष/बकाया की सही सूचना के अभाव अथवा धनराशि जमा करने की व्यवस्था के कारण संपत्ति खरीदने वाले आवेदकों द्वारा भुगतान समय से नहीं किया जाता है। इस विशेष कैंप में प्राधिकरण द्वारा संपत्ति बकायेदारों को अवशेष धनराशि तुरंत जमा करने की सुविधा प्रदान करने हेतु बकाये की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराते हुये पीओएस मशीन एवं बैंक स्क्राल के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा कैंप में उपलब्ध कराई जा रही है।
कैंप में आने वाले आवेदकों/आवंटियों को प्राधिकरण देगा उपहार:
‘संपत्ति मेगा दीवाली कैम्प’ में आने वाले आवेदकों/आवंटियों के मध्य प्राधिकरण द्वारा अंतिम दिन लाटरी के माध्यम से भाग्यशाली विजेताओं को उपहार प्रदान किया जायेगा।