सियासत
यूपी विधानसभा उपचुनाव: जानें सपा-भाजपा को कितनी सीटें मिलने का अनुमान
क्या कहता है एग्जिट पोल ?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी बढ़त बनाते हुए 6 से 7 सीटों पर जीत का दावा किया है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को 2 से 3 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं, अन्य पार्टियों को कोई भी सीट हासिल नहीं होती दिख रही है।
गाजियाबाद और सीसामऊ पर अलग-अलग रंग
गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा की जीत तय मानी जा रही है। वहीं, सीसामऊ में सपा के नसीम सोलंकी ने बाजी मारने का अनुमान लगाया है। यहां सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सपा ने इस सीट पर बीजेपी के सुरेश अवस्थी को कड़ी टक्कर दी है।
करहल और कुंदरकी में सपा का दबदबा, मझवां में बीजेपी की जीत का अनुमान
एग्जिट पोल के अनुसार, करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं, कुंदरकी सीट पर भी सपा के हाजी रिजवान को बढ़त मिल रही है। इन दोनों सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है। जबकि, मझवां सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को जीतते हुए दिखाया गया है। एग्जिट पोल के अनुसार, यहां सपा और बसपा दोनों को हार का सामना करना पड़ सकता है।
एग्जिट पोल में बीजेपी का दबदबा
JVC के एग्जिट पोल: बीजेपी को 6, सपा को 3 सीटें।
Materize के एग्जिट पोल: बीजेपी को 7, सपा को 2 सीटें।
दोनों एग्जिट पोल में अन्य दलों को कोई सीट नहीं मिलने का अनुमान है। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हंगामा भी हुआ, लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। अब सभी की नजरें चुनाव परिणामों पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में साफ कर देंगे कि जनता ने किसे चुना है।