वाराणसी
कार्यकर्ता की पिटाई मामले में दरोगा का तबादला
कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में दिया था धरना
वाराणसी। भाजपा कार्यकर्ता आयुष सोनकर की पिटाई के मामले में आरोपी एसआई अच्युतानंद चतुर्वेदी को रामनगर थाने से हटा दिया गया है। डीसीपी काशी जोन ने उन्हें जैतपुरा थाने में स्थानांतरित कर दिया है।
गौरतलब है कि, दो दिन पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामनगर थाना परिसर में धरना दिया था। प्रदर्शन के दौरान दरोगा और अन्य दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई थी।
उच्चाधिकारियों ने देव दीपावली के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हालांकि, भाजपा नेताओं ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी दो अन्य पुलिसकर्मियों पर कोई कदम न उठाए जाने पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने डीसीपी काशी जोन से शिकायत कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।