वाराणसी
नमो घाट के फेज-1 के पत्थर टूटे, रखरखाव में लापरवाही
वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को वाराणसी के नमो घाट के फेज-2 और फेज-3 का उद्घाटन कर सकते हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। लेकिन फेज-1 में बने इस घाट के पत्थर दरकने लगे हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बने इस घाट के पत्थर कुछ ही वर्षों में इस स्थिति में पहुंच गए हैं। वहीं इस घाट के रखरखाव की जिम्मेदारी आरके वैदिक नामक संस्था के पास है लेकिन वे इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। फेज-1 के ओपन थियेटर वॉक-वे जहां इन दिनों देव दीपावली के सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं वहां मंच के सामने ही पत्थर टूटे हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा मालवीय ब्रिज के नीचे तक भी कई पत्थरों में दरारें आ चुकी हैं। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में तैयार इस खूबसूरत घाट का 2023 में उद्घाटन हुआ था और इसके निर्माण में 34 करोड़ रुपये का खर्च आया था। अब इस प्रोजेक्ट में पैबंद लगने की नौबत आ गई है और रखरखाव में कमी साफ नजर आ रही है।
इस विषय में जब आरके वैदिक संस्था के अधिकारी पुनीत अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान पानी का स्तर बढ़ने पर घाट पर नौकाएं चल रही थीं। नगर निगम से इन नौकाओं को हटाने का आग्रह किया गया था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इससे घाट पर पत्थरों में टूट-फूट हो गई, जो सिल्ट हटाते समय सामने आई।
अब इन पत्थरों की मरम्मत की जा रही है। गौरतलब है कि आरके वैदिक संस्था घाट पर दुकानें चलाकर और खेलकूद की गतिविधियां आयोजित कर किराए से कमाई कर रही है फिर भी रखरखाव की स्थिति संतोषजनक नहीं है।