Connect with us

वायरल

84 की उम्र में दादी मां ने उड़ाया प्‍लेन

Published

on

नई दिल्‍ली। आत्‍मबल है तो किसी भी उम्र में कोई भी काम मुमकिन है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही फोटो जमकर वायरल हो रहा जिसे देखकर आपकी आंखे भी दंग रह जाएगी। दरअसल 84 साल की एक दादी कॉकपिट में बैठकर प्‍लेन उड़ाती हुई नजर आ रही है। इस महिला ने यह कारनामा करके पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया है।

84 वर्षीय महिला अमेरिका की हैं और इन्‍होंने इस उम्र में प्‍लेन उड़ाकर सबको हैरत में डाल दिया है। प्‍लेन उड़ाते हुए दादी मां का ये फोटो जमकर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई इसे देखकर हैरान है कि इस उम्र में कैसे इस बूढ़ी आपको ये भी जानकर ताज्जुब होगा कि ये 84 वर्षीय दादी मां पार्किन्संस नाम ओल्‍ड एज मानसिक बीमारी से भी ग्रसित हैं। मिर्ता गेज नाम की ये बूढ़ी महिला जिसने प्‍लेन चालाया वो इस उम्र में वो सब कुछ करना चाहती हैं जिसकी उनकी हमेशा से उनकी इच्‍छा रही है। इन इच्‍छाओं में प्‍लेन उड़ाना भी शामिल था। इच्‍छाशक्ति के आगे उम्र और बीमारी सब हार गई और मिर्ता गेज ने हवा में विमान उड़ाया।

दरअसल, मिर्ता जवानी में पायलट रही हैं, यहीं कारण था कि वो दुनिया को अलविदा करने से पहले एक आखिरी बार प्‍लेन उड़ाना चाहती थीं। मिर्ता की ये ख्‍वाहिश उनके बेटे ने पूरी की।

दादी मां ने शेयर किया प्‍लेन उड़ाने का अनुभव मिर्ता ने इस उम्र में प्‍लेन उड़ाने का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि जब उन्‍होंने प्‍नेन की कॉकपिट में अपना पहला कदम रखा तो उनकी जवानी के समय की खूबसूरत यादें ताजा हो गई। मुझे पायलट की सीट पर बैठकर अपना पुराना समय याद आ गया। इसके बाद मैंने अपने बेटे को बगल में बिठाकर प्‍लेन उड़ाया। मिर्ता के बेटे ने पूरी की ये इच्‍छा

वहीं 84 वर्षीय मिर्ता के बेट अर्ल ने कहा कि पार्किसन के कारण उनको बहुत परेशानी हो रही थी और उन्‍होंने अपनी मां से पूछकर एक लिस्‍ट बनाई जो काम करने की उनकी इच्‍छा बाकी थी। जिसमें पायलट मां की इस उम्र में प्‍लेन उड़ाने की इच्‍छा शामिल थी। मां की इच्छा पूरी करने के लिए एक पायलट से संपर्क किया जिसके बाद परमीशन मिलने पर मां ने प्‍लेन पर सवार होकर ये उड़ान भरी। बेटे ने कहा मेरे लिए ये जिंदगी का सबसे यादगार लम्‍हा बन गया है।

Advertisement

90 साल की भारतीय दादी ने हाईवे पर दौड़ाई थी कार ये तो अमेरिका का दादी का कमाल है जो आपने सुनाा। पिछले दिनों मध्य प्रदेश की एक दादी अम्मा भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बनी थी

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page