राज्य-राजधानी
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही खत्म की जा रही हैं नौकरियां : तरुण चुघ
हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सरकार ने एक बड़ा झटका दिया है। प्रदेश सरकार ने पिछले दो वर्षों से खाली पड़े सभी सरकारी पदों को समाप्त करने का निर्णय लिया है। भाजपा ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने युवाओं से यह अवसर छीन लिया है।
भाजपा के महासचिव तरुण चुघ ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस की सरकार जहां भी बनी है वहां किसानों, युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं और मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने राहुल गांधी के पूर्व में दिए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि आज किसान कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं युवा नौकरियों के लिए और बुजुर्ग पेंशन की आस लगाए बैठे हैं। चुघ ने कांग्रेस को ‘वादाखिलाफी की सरकार’ करार दिया और कहा कि भाजपा की सरकार ने जो विकास कार्य किए थे कांग्रेस उन्हें समाप्त करने में जुटी हुई है।
हिमाचल प्रदेश के वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी पद जो पिछले दो साल से खाली थे अब खत्म कर दिए जाएंगे। इस निर्णय के बाद युवाओं में असंतोष और निराशा की लहर देखने को मिल रही है।