राष्ट्रीय
पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से आसियान सम्मेलन में की मुलाकात
जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत की संलिप्तता के आरोपों की ओर इशारा किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर गए थे। इस सम्मेलन में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की और विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात की। इनमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी शामिल थे।
जस्टिन ट्रूडो ने लाओस में पीएम मोदी के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत की संलिप्तता के आरोपों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि हमें इस मामले को लेकर कुछ ठोस कदम उठाने की जरूरत है। ट्रूडो ने संवाददाताओं से कहा कि विश्वसनीय आरोप हैं कि इस हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ था, जबकि भारत ने इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताया है।

व्यापार संबंधों का मुद्दा –
जस्टिन ट्रूडो ने यह भी बताया कि कनाडा को भारत के साथ अपने व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। लेकिन उन्होंने कुछ वास्तविक समस्याओं का उल्लेख किया जिनका समाधान करना जरूरी है। हरदीप सिंह निज्जर, जो कि खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था, जून 2023 में कनाडा के सरे में हत्या का शिकार हुआ। कनाडाई सरकार अभी भी इस मामले की जांच के परिणामों का इंतजार कर रही है।
