खेल
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया एक और कदम
करिश्मा रमहारक की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 103 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया।

वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज स्टेफनी टेलर 27 रन पर रिटायर हर्ट हो गईं। डियांड्रा डोटिन 19 रन और चिनेले हेनरी 2 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ग्रुप बी में 4 अंकों और 1.708 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है, जिससे उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं, बांग्लादेश की इस हार के बाद उसका नेट रन रेट -0.835 हो गया है।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी फिर से विफल रही और कप्तान निगार सुल्ताना 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। दिलारा अख्तर ने भी 19 रन जोड़े। वेस्टइंडीज के लिए करिश्मा रमहारक ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि ऐफी फ्लेचर ने 25 रन लेकर दो विकेट प्राप्त किया।
