Connect with us

वाराणसी

मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर आये थे काशी घूमने, गंगा घाट पर पानी में समाने से हुई मौत

Published

on

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर गंगा में स्नान करने आए मऊ के टिनहरी निवासी 18 वर्षीय आयुष त्रिपाठी की गहरे पानी में चले जाने डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया।

बता दें कि मऊ के टिनहरी निवासी रविकांत त्रिपाठी का इकलौता बेटा आयुष त्रिपाठी अपने मौसी के बेटे सुधांशु सहित 7 लोगों के साथ मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी का पूजन कर मंगलवार को तुलसीघाट पहुंचा था। गंगा घाट पर पहुंचते ही के आयुष नदी में कूद गया। सामने करार और गहरा पानी होने के कारण भीतर आयुष डूबने लगा, इतने में साथ आये मौसी के बेटे सुधांशु ने आयुष को बचाने के लिए चिल्लाया लेकिन कोई नहीं पहुंच सका।

बता दें कि मृतक के पिता पूजा-पाठ कराकर जीवकोपार्जन करते थे। विंध्याचल में भी सोमवार को सभी गंगा में स्नान करके आये थे। आयुष के कहने पर ही सभी विंध्याचल से घूमने काशी आए थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa