खेल
पांड्या के दम पर भारत ने बांग्लादेश को हराया
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 127 रन ही बना सकी। जवाब में टीम इंडिया ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की और 11.5 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस तरह टीम इंडिया ने अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। बांग्लादेश को शुरुआती ओवर में ही झटका लगा जब अर्शदीप सिंह ने लिटन दास को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश की पारी कभी संभल नहीं पाई।

परवेज हुसैन एमोन केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 25 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिला। हालांकि निचले क्रम में मेहदी हसन मिराज ने 35 रन बनाकर पारी को थोड़ा स्थिर किया जिससे टीम 100 रन का आंकड़ा पार कर सकी। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए।
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई। ओपनर अभिषेक शर्मा 7 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टीम ने अपना आक्रामक रवैया जारी रखा। संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 14 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 39 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। भारत की तरफ से विकेट गिरते रहे, लेकिन सभी बल्लेबाज आक्रामक खेल दिखाते रहे। डेब्यू कर रहे नितीश रेड्डी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
