घटनाएं बोलती हैं
अमेठी हत्याकांड : शिक्षक की पत्नी का प्रेमी निकला कातिल, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

WhatsApp से खुला राज
अमेठी। रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव के निवासी शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दोनों बेटियों सृष्टि और लाडो की हत्यारोपी चंदन को शुक्रवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। देर रात पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को चंदन की गिरफ्तारी की जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को हथियार और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद करने के लिए मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे विंध्य नहर पट्टी के पास ले जाया। वहां अचानक चंदन ने दरोगा मदन कुमार की पिस्तौल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चंदन के पैर पर गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। घायल चंदन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
एसटीएफ की टीम ने चंदन को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल और बाइक भी बरामद की गई है। पूछताछ में चंदन ने स्वीकार किया कि उसका सुनील कुमार की पत्नी पूनम भारती के साथ प्रेम संबंध था और जब उनके रिश्ते बिगड़ गए तो उसने पूरे परिवार की हत्या कर दी। वारदात से पहले चंदन वर्मा ने वॉट्सऐप के बायो में लिखा था- 5 लोग मरने वाले हैं।
प्लानिंग बनाकर दिया घटना को अंजाम –
मृतक शिक्षक सुनील की पत्नी पूनम और आरोपी चंदन वर्मा में अफेयर चल रहा था। आरोपी अकेले ही बुलेट चलाकर रायबरेली से अमेठी के कस्बे तक आया था। घटना के पहले वह अहोरवा भवानी धाम दर्शन करने गया था। आरोपी दर्शन करने के बाद शिक्षक के घर पहुंचा और घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। उसने शिक्षक को 3, पत्नी को 2 और बच्चियों को एक-एक गोली मारी। वारदात के बाद आरोपी खुद भी गोली मार कर आत्महत्या करना चाहता था लेकिन गोली खत्म होने से वह मौके से फरार हो गया।
इस बीच नई जानकारी मिली है कि हत्यारोपित चंदन वर्मा और मृतक पूनम के बीच काफी मधुर संबंध थे। दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत होती थी। आरोपी चंदन वर्मा अक्सर पूनम के साथ चैट पर भी बात करता था। हालांकि बाद में दोनों के बीच खटास पैदा हो गई और फिर पूनम ने चंदन के ख़िलाफ़ रायबरेली थाने में में SC/ST एक्ट और छेड़खानी का मुक़दमा भी दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद चंदन वर्मा जेल चला गया और उसने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी थी।
शिक्षक के पिता ने की न्याय की मांग –
मृतक सुनील के पिता ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनके परिवार के साथ जो अन्याय हुआ है, वही सजा आरोपी को भी मिलनी चाहिए। पुलिस ने चंदन वर्मा के अलावा दीपक सोनी को भी हिरासत में लिया है, क्योंकि हत्या से पहले चंदन ने दीपक से बातचीत की थी और अपनी बुलेट उसकी मोबाइल की दुकान पर खड़ी की थी। चंदन ने कई बार सुनील के परिवार पर मामला वापस लेने का दबाव डाला था, लेकिन सुनील के परिवार ने मना कर दिया था। पुलिस पहले से ही इस मामले को आपसी रंजिश का परिणाम बता रही थी।