राज्य-राजधानी
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर पटरियों पर ड्रोन दिखने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार को उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशनों के बीच एक ड्रोन पटरियों पर मिलने के कारण ट्रेन सेवाएं 30 मिनट से अधिक समय तक प्रभावित रहीं। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना दोपहर 2:50 बजे से लेकर 3:29 बजे तक हुई। इस दौरान उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम के बीच मेट्रो सेवाएं बंद रहीं, जबकि उत्तम नगर पूर्व और जनकपुरी वेस्ट के बीच तथा उत्तम नगर पश्चिम और द्वारका के बीच एकल लाइन पर ट्रेन सेवाएं चालू रहीं।
अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में ब्लू लाइन के अन्य हिस्सों पर, जैसे जनकपुरी पश्चिम से वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 तक, ट्रेन सेवाएं सामान्य थीं। सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद, दोपहर 3:29 बजे से ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली तक ट्रेन सेवाएं पुनः शुरू कर दी गईं।