Connect with us

वाराणसी

महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर बच्चों ने बापू को किया नमन

Published

on

वाराणसी के सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर, मिर्जामुराद में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर आशा सामाजिक विद्यालय के अध्यापकों और छात्रों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विद्यालय से नंदघर तक की मुख्य सड़क की सफाई की गई और गांव को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इसके बाद विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें अध्यापकों और बच्चों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने बापू के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ और ‘रघुपति राघव राजाराम’ गाकर उन्हें स्मरण किया।

प्रधानाचार्य श्यामसुंदर ने इस अवसर पर कहा कि आज के समय में महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में धार्मिक कट्टरता बढ़ रही है, कुछ लोग जिहाद के नाम पर गलत कार्य कर रहे हैं, और समाज में विभिन्न मुद्दों पर अशांति फैल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म और संप्रदाय के नाम पर समाज में नफरत फैलाई जा रही है, और दुनिया में हथियारों की होड़ लगी हुई है। आतंकवाद आज एक गंभीर समस्या बन चुका है। ऐसे समय में गांधी और शास्त्री जैसे महापुरुषों के विचारों को फैलाकर ही दुनिया में शांति स्थापित की जा सकती है।

इस कार्यक्रम में श्याम सुंदर मास्टर, पंचमुखी, सुनील, विद्या, सीमा, मंजिता, मनीष, ज्योति, अरविंद, अवनीश, सोनाली और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page