पूर्वांचल
एक किशोरी कुंए में कूदकर दे दी अपनी जान
मामूली बात से नाराज होकर उठा लिया इतना बड़ा कदम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
गोपीगंज,भदोही। स्थानीय थाना क्षेत्र के नत्थूपुर जखांव गांव में कुएं में छलांग लगाकर एक किशोरी ने जान दे दी। सोमवार की सुबह कुएं के जगत पर पड़े किशोरी की चप्पल को देख परिजनों को आशंका हुई। लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद किशोरी का शव कुएं से बाहर निकाला गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी शोभनाथ बिंद की 16 वर्षीय पुत्री काजल रात के समय जब परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। तभी वह घर के कुछ दूर पर स्थित पक्के कुएं में छलांग लगा दी। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो काजल को न देख तलाश शुरू कर दी गई।
नवनिर्मित भवन के सामने स्थित कुएं के जगत पर काजल का चप्पल मिला। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो कुएं में झांककर देखा तो शव दिखाई दिया। उसके बाद तो परिवार में कोहराम मच गया। जबकि गांव में मातम छा गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी। वहीं रामपुर घाट से गोताखोर को बुलाया गया। लगभग आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद डूबी किशोरी के शव को कुए से बाहर निकाला गया। कुएं से शव निकलते ही परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका एक भाई एक बहन में छोटी थी और कक्षा 11 की छात्रा थी। बताया जाता है कि किशोरी मामूली बात से नाराज हो गई थी। मां ने बेटी से सिर्फ इतना कहा था कि बिटिया आईसे सब्जी बनउबू तू त ससुराल में बुराई होई जाई।
बस इसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया।