Connect with us

Uncategorized

विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के लिए निकाली रैली

Published

on

उपजिलाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भदोही। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सोमवार को स्वच्छता के लिए नगर के अजीमुल्लाह चौराहे से रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली को उपजिलाधिकारी भान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता रैली में नगर के


मिडिल स्कूल, एम ए समद इंटर कॉलेज, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज व भदोही गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल रहें। नगर के अजीमुल्लाह चौराहा से स्वच्छता जागरूकता के लिए रैली निकालकर कल्लन शाह तकिया, लिप्पन तिराहा होते हुए अहमदगंज गजिया स्थित ओवरब्रिज के रास्ते रजपुरा चौराहे पर पहुंची। वहां पर पहुंचने के बाद रैली का समापन किया गया। रैली में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता के प्रति नगरवासियों को जागरूक करने के लिए नारे लगाए जा रहे थे। उपजिलाधिकारी भान सिंह ने स्वच्छता रैली के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रैली निकालकर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस स्वच्छता रैली में आधा दर्जन स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संपर्क भारत में स्वच्छता पर्व के रुप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने नगरवासियों से कहा कि स्वच्छ भदोही-सुंदर भदोही को बनाएं रखने के लिए सहयोग की अपील की।


इस मौके पर डीपीएम नेहा कपूर, नपा के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मिथिलेश कुमार, जेई जल रवि विश्वकर्मा, शिक्षा विभाग के एआरपीसी विनोद सिंह, सभासद हसीब खां, अरविंद मौर्य, प्रदीप यादव, अनस अंसारी, अशरफ अली, गिरधारी जायसवाल, सेराज अंसारी, अबरार अंसारी, लोलार्क यादव, अमित गौतम, जितेंद्र उर्फ पियाजु यादव, अजय दुबे, व राकेश गुप्ता सहित विद्यालयों के शिक्षक प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page