खेल
दूसरे दिन नहीं फेंकी गई एक भी गेंद
बारिश से तीसरे दिन का खेल भी प्रभावित होने की संभावना
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के कारण दूसरे दिन लंच ब्रेक तक खेल शुरू नहीं हो सका। पहले दिन भी खराब मौसम के चलते केवल 35 ओवर का खेल हो पाया, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। बारिश के कारण टीम इंडिया होटल वापस लौट गई। जबकि दूसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। पूरा मैदान गीला होने के कारण खिलाड़ी वॉर्म अप के लिए भी मैदान पर नहीं उतरे।
अंतिम सेशन के खेल लिए जब मैदान का निरीक्षण किया गया तो अंपायर ने मैदान पर खेलने लायक नहीं पाया। क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरे दिन मौसम साफ हो और मैच समय पर शुरू हो सके, लेकिन कानपुर में कल भी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
