वाराणसी
मालवीय पुल के गर्डर पर चढ़ा युवक, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

वाराणसी। राजघाट स्थित डबल डेकर मालवीय पुल के ऊपरी गर्डर पर मंगलवार को एक युवक चढ़कर खड़ा हो गया। युवक को पुल के गर्डर के ऊपर खड़े देख राहगीरों ने वाहन रोक दिया और देखते ही देखते तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन मूकदर्शक बने रहे।
इस बीच युवक के परिजन भी आ गए। युवक के तीन भाइयों ने हिम्मत दिखाई और वे पुल के ऊपरी गर्डर पर चढ़कर रस्सी से युवक को बांधकर धीरे-धीरे नीचे उतरे। इस दौरान लगभग 60 मिनट तक मालवीय पुल पर वाहनों की रफ्तार थमी रही और जाम की स्थिति रही।
जानकारी के अनुसार, सारनाथ थाना क्षेत्र के दीनापुर में रहने वाला एक युवक लगभग 11:30 बजे मालवीय पुल पर बाइक के साथ पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने बाइक खड़ी की और पुल के ऊपरी गर्डर पर चढ़ गया। राहगीरों ने युवक को गर्डर पर खड़े देखा तो तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके परिजन भी उसे ढूंढते हुए वहां आ गए।
युवक गर्डर से नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं था और उसने अपने सिर को गर्डर पर पटकना शुरू कर दिया, जिससे वह कुछ देर में अचेत हो गया। इसके बाद उसके तीन भाई गर्डर पर चढ़कर उसे रस्सी से बांधकर 12:20 बजे नीचे उतारने में सफल हुए। पुलिस ने बताया कि युवक नशे की हालत में था जबकि परिजनों ने बताया कि, वह कामकाज न करने और स्वास्थ्य खराब होने के कारण अवसाद में था।