वाराणसी
सीवर की समस्या से परेशान नागरिकों ने सड़क पर धान रोप किया विरोध

वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में संत शिरोमणि रविदास मंदिर मार्ग पर पिछले दो महीने से सीवर चोक होने से मलजल सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पठानकोट से आए 2,000 से अधिक श्रद्धालुओं को इस गंदे पानी से होकर मंदिर तक पहुंचना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि बीजेपी से हैं, और वाराणसी के सांसद स्वयं प्रधानमंत्री हैं, जो हर साल संत रविदास जयंती पर यहां आते हैं। इसके बावजूद, समस्या का समाधान नहीं हो रहा। लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए सड़क पर धान रोप कर सांकेतिक प्रदर्शन किया।
Continue Reading