Connect with us

वाराणसी

गंगा का जलस्तर नियंत्रित, बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रशासन अलर्ट

Published

on

वाराणसी। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, वाराणसी में गंगा का बुधवार शाम 6:00 बजे जलस्तर 70.53 मीटर था। चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर और खतरे का बिंदु 71.26 मीटर है, जबकि HFL (Highest Flood Level) 73.90 मीटर है। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 27 सेमी ऊपर और खतरे के बिंदु से 73 सेमी नीचे रहा। जलस्तर में प्रति घंटे 0.5 सेमी की दर से कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन वरुणा नदी में जल का उल्टा प्रवाह होने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

तो वहीं जनपद में कुल 46 बाढ़ राहत शिविरों में से 16 सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, जहां 448 परिवारों के 2,860 लोग सुरक्षित निवास कर रहे हैं। इन शिविरों में राहत पाने वाले लोगों को ताजे भोजन, फल, दूध और पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इन शिविरों में मेडिकल कैंप लगाए हैं, जहां अब तक 523 लोगों का इलाज किया गया है, और 1,093 पैकेट ओआरएस व 7,685 क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया जा चुका है।

प्रमुख बाढ़ राहत

शिविरप्राथमिक विद्यालय सालारपुर,दानियालपुर स्थित नवोदय पब्लिक स्कूल, बड़ी बाजार स्थित सिटी गर्ल्स स्कूल, हुकुलगंज स्थित तुलसी निकेतन, जेपी मेहता इंटर कॉलेज।

तो वहीं गंगा के जलस्तर में वृद्धि से जनपद के 7,134 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रशासन ने बचाव के लिए 25 नावों का इंतजाम किया है और एनडीआरफ की एक टीम और जल पुलिस मोटर बोट के साथ राहत कार्यों में लगी हुई हैं। वरुणा नदी के प्रभावित क्षेत्रों में लगातार रेकी कर जलस्तर की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर, नदियों में नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। अब तक 320 परिवारों को राहत सामग्री दी गई है, और 195 महिलाओं को स्वच्छता हेतु डिग्निटी किट का वितरण किया गया है। पशुओं के लिए 682 कुंतल भूसे की व्यवस्था की गई है, ताकि उनका भी उचित ख्याल रखा जा सके।

Advertisement

प्रभावित वार्ड और गांव वार्ड

सलारपुर, सरैया, हुकुलगंज, दानियालपुर, कोनिया, सिकरौल, जैतपुरा, चौकाघाट, डोमरीगांव: रामपुर ढाब, गोबरहा, लुठा कला, रामचंदीपुर, मोकलपुर, शिवदशा, छोतऊनाप्रशासन का भी पूरा जोर है।जिलाधिकारी एस. राजलिगम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नियमित दौरा किया जा रहा है।

प्रशासन ने 24×7 बाढ़ कंट्रोल रूम की भी स्थापना की है, जो किसी भी आपात स्थिति में मदद पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर

05422508550

Advertisement

05422504170

9140037137

प्रशासन की तरफ से लगातार बचाव और राहत कार्य जारी हैं, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मिल सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page