वाराणसी
चोर समझ कर लोगों ने की पिटाई, सड़क किनारे फेंक कर फरार

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के मुहल्ला मनहर के रहने वाले (33 वर्ष) पप्पू को चोर समझकर चार लोगों ने पिटाई कर दी। युवक की सांसें कमजोर पड़ने पर उसे चंदौली जिले के अलीनगर में सड़क किनारे फेंक आए। तो वहीं पप्पू के अचानक गायब होने से परेशान उसके भाई राजू ने जैतपुरा थाने में तहरीर दी तो सीसीटीवी कैमरे में पप्पू को कुछ लोग पिटाई करते नजर आए।
पुलिस दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मृतक का शव चंदौली पुलिस के सहयोग से बरामद हो पाया। जैतपुरा पुलिस देर रात दो मजदूरों में बिहार भागलपुर निवासी गुडलक और काैशांबी के रहने वाले प्रदीप से पूछताछ कर रही है।पुलिस को दी गई तहरीर पीड़ित राजू ने बताया कि उनका भाई पप्पू सोमवार की रात में अचानक गायब हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच शुरू की तो परेशान हो उठी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पप्पू को ऑटो चालक सऊद उसका दोस्त पापू और दो अन्य पीटते नजर आ रहे थे।सीसीटीवी कैमरे में कुछ देर बाद पप्पू को आटो में लादकर ले जाते भी दो युवक दिखाई पड़े। जैतपुरा निवासी सऊद और पापू की पहचान करने के बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने चोर समझकर पप्पू की पिटाई की थी। उनके साथ भागलपुर और काैशांबी के दो मजदूर भी थे। दोनों मजदूर कमरगड़हा में बोरिंग कार्य में लगे थे। सभी को लगा कि पप्पू चेारी करने के इरादे से ही आया था। चूंकि पप्पू की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही, लिहाजा वह अपनी बचाव भी नहीं कर सका।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि चार लोग पकड़े गए हैं। जांच की जा रही है, स्थिति स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।