वाराणसी
एसयूवी की टक्कर से अंडा लदा मैजिक पलटा

वाराणसी। जनपद के हरहुआ बाजार में बुधवार को एक स्कॉर्पियो की टक्कर अंडा लादे हुए एक मैजिक पलट गया। हादसे में मैजिक पर लदा सारा अंडा सड़क पर गिर कर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगों ने मैजिक को सीधा कर चालक को उससे बाहर निकाला।
घटना के बाबत अहरक रमईपट्टी के रहने वाले शिवप्रकाश ने पुलिस को बताया कि, वह 140 पेटी अंडा लाद कर बनारस की तरफ जा रहा था। हरहुआ बाजार में पीछे से आई एक स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो एक कांस्टेबल चला रहा था। बड़ागांव थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
Continue Reading