Connect with us

अपराध

शारदा यादव के हत्या के घंटों बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Published

on

मृतक के घर पसरा सन्नाटा, गांँव में दौड़ती रही पुलिस की गाड़ी

वाराणसी। जनपद के चौबेपुर क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांँव में बीते गुरुवार की रात्रि डेढ़ बजे के आस-पास दो बाइक सवार हत्यारों ने दुकानदार शारदा यादव से सिगरेट मांगा सिगरेट न देने पर शारदा यादव की गले पर बाई तरफ गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं स्थानीय पुलिस 24 घंटे से ऊपर बीत जानें के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग अब तक नहीं लगा पायी है। पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। शारदा यादव के घर पर सन्नाटा छाया हुआ है। जिस दरवाजे पर कभी शारदा यादव बैठकर 10 लोगों का जमघट जमाते रहे। आज वहांँ और गांँव में दहशत का माहौल है।

चौबेपुर पुलिस के द्वारा गांँव वालों से पूछ-ताछ व जांच जारी है। लेकिन गाँव में कोई भी जुबान खोलनें को तैयार नहीं है, वहीं उसके गांँव में दबी जुबान से तरह तरह की बातें चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव के लोगों का कहना है कि हत्यारे लोकल है, इस वजह से कोई जुबान खोलने को तैयार नहीं क्योंकि उनको भी डर सता रहा है की शारदा यादव जैसा हश्र उनका भी ना हो जाये। बीरनाथीपुर गांँव में डर का माहौल है।

वही गांँव के एक बुजुर्ग कहते हैं कि अगर रात में अपाचे गाड़ी पहचानी जा सकती है तो जाहिर सी बात है कि बदमाश भी यहीं कहीं का है, उसको भी लोग पहचान रहे हैं, लेकिन बताने से डरते हैं कि कहीं शारदा यादव जैसा हाल उनका भी ना हो जाये. पुलिस कब तक हमको बचायेगी यह सवाल उनके जेहन में बैठा हुआ है। इसी डर के वजह से पुलिस को कुछ भी बताने से या सहयोग करने से गांँव के लोग इनकार कर रहे हैं।

Advertisement

वहीं शारदा की पत्नी उषा देवी का कहना है कि हत्यारे मेरे पति को जान रहे थे, नहीं तो उनका नाम लेकर सिगरेट की मांग नहीं करते, क्योंकि उषा देवी मृतक शारदा यादव के मात्र 20 मीटर की दूरी पर ही सोई थी वह जब भाग कर आई तो सफेद गाड़ी पर बैठे दो बदमाश भागते दिखे, उनका कहना है कि मेरा तो सब कुछ उजड़ गया है, लेकिन इन हत्यारों को सजा दिलवा कर रहूंँगी, क्योंकि अब उनके परिवार का भरण पोषण करने वाला ही दुनियाँ से चला गया है, घर की पूरी जिम्मेदारी 20 वर्षीय बेटे कन्हैया यादव पर आ गई है।

अब सोचने वाली बात यह है कि कन्हैया पढ़ाई पूरी करें कि घर की जिम्मेदारियांँ का निर्वाहन। वहीं कन्हैया की मांँ का रो-रो कर बुरा हाल है। कह रही है कि पुलिस ने कहा था कि 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की जायेगी। हत्यारा तो छोड़िये पुलिस ने अभी तक एक व्यक्ति को यहां तक की किसी भी प्रकार का सुराग नहीं लगाया।

वहीं चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा की नींद हराम हो गयी हैं, पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के बाबत तीन टीमें लगाई गई हैं, जो बदमाशों की तलाश कर रही है जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। लेकिन गांव और स्थानीय लोगों का कोई भी सहयोग पुलिस को नहीं मिल रहा है। पुलिस अपनें तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। जल्द ही मुजरिम गिरफ्त में होंगें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa