वाराणसी
विमला सिंह होंगी बनारस की नई आरएसओ

वाराणसी। विमला सिंह बनारस की नई क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी (आरएसओ) होंगी। वह इसी सप्ताह पदभार ग्रहण कर लेंगी। आरपी सिंह के रिटायर होने के बाद यह पद खाली था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विमला सिंह को रानी लक्ष्मीबाई अवाॅर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके पहले वह प्रयागराज में आरएसओ पद पर तैनात थीं।
1983 में अपनी करियर की शुरुआत करने वाली विमला टेलिकॉम के बाद रेलवे विभाग में नियुक्त हुईं। 2002 में खेल विभाग में आ गईं और सीतापुर में आरएसओ रहते हुए 2017 तक लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गर्ल्स हॉस्टल की कोच रहीं। अब 2024 में उन्हें वाराणसी में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी का दायित्व मिला है।
Continue Reading