अपराध
पिस्टल के साथ रील्स बनाने में दो आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। सोशल मीडिया पर असलहे के साथ रील्स बनाने के मामले में दो आरोपियों को कैंट और एसओजी की टीम ने फुलवरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 0.32 बोर की पिस्टल, तीन मैग्जीन, तीन खोखा और छह कारतूस, बरामद किया। छानबीन में सामने आया कि दोनों आरोपी असलहे की तस्करी भी करते हैं।
एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान लालपुर-पांडेयपुर थाना के मढ़वा निवासी आकाश पटेल और आशीष कुमार मौर्य निवासी चोलापुर के रूप में हुई है। आशीष और आकाश दोनों साथी हैं। पूछताछ में सामने आया कि आशीष 2 अगस्त 2024 को ही जेल से छूटा था। पिस्टल मामले में वह दिल्ली के जेल में बंद था। इस दौरान उसका साथी आकाश पटेल भाग निकला।
आशीष ने पुलिस को बताया कि उसे सोशल मीडिया पर असलहे के साथ रील्स बनाने का शौक है। एसओजी प्रभारी मनीष ने बताया कि 25 अगस्त को इंस्टाग्राम पर रील वायरल हुई थी। सर्विलांस और कैंट पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
