अपराध
प्रयागराज पुलिस को माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का मिला सुराग
गिरफ्तार गुर्गा शमशाद ने पुलिस को बताए कई अहम राज
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की लंबे समय से फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में प्रयागराज पुलिस को अहम जानकारी मिली है। गुरुवार देर रात गिरफ्तार किए गए मो. शमशाद से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगा है।
पता चला कि कुछ माह पहले अतीक के गुर्गे कार से उसे दिल्ली के पास शाइस्ता से मुलाकात कराने के लिए ले गए थे। इसके अलावा माफिया अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा व बहन नूरी के बारे में भी अहम बातें पता चली हैं। अब पुलिस इन तीनों लेडी डान की तलाश और तेज करेगी।
खास बात यह है कि इस मुलाकात को कराने वाले सभी गुर्गे अभी जेल में बंद हैं। लेकिन अब गिरफ्तार शमशाद ने सभी गुर्गों के नाम पुलिस को बता दिए हैं। कुछ सीसीटीवी फुटेज में भी शमशाद को शाइस्ता के साथ देखा गया था।
