Connect with us

वाराणसी

आईआईटी बीएचयू का दीक्षांत 28 अक्टूबर को होगा आयोजित

Published

on

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में दाखिला चार से

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू का 13वां दीक्षांत समारोह 28 अक्टूबर को होगा। सत्र 2023-24 में पास होने वाले बीटेक, एमटेक, आईडीडी और पीएचडी के छात्रों को डिग्री वितरित किया जाएगा।

यह निर्णय रविवार को हुई बैठक में किया गया। दीक्षांत समारोह में सभी 14 विभागों के साथ तीन सेंटरों के भी मेधावियों को मेडल और उपाधियां दी जाएंगी। आयोजन बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में होगा। मुख्य अतिथि के नाम पर फिलहाल निर्णय नहीं हुआ है।

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में दाखिला चार सितंबर से

Advertisement

वाराणसी। हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2024-25 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश परीक्षा परिणाम एवं वरीयता सूची महाविद्यालय के वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर के अनुसार बीएससी और बीकॉम कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया चार से छह सितंबर तक होगी। बीए प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया 7, 9 और 10 सितंबर को प्रस्तावित है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa