वायरल
धर्मद्रोही कथित पूजा समितियों के विरुद्ध अपर पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन
नगर में कोरोना के नाम पर देवी देवताओं के स्वरुप और चरित्र का बदलाव करके पूजा पंडाल में लगाने पर उतारु धर्मद्रोही कथित पूजा समितियों के विरुद्ध आज वरिष्ठ अधिवक्ता और चिंतक कामलेशचंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं,समाजसेवियों नें अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी से मिलकर आपत्ति दर्ज करवाई और तत्काल धर्म पर आघात को रोकने के लिए उन पूजा समितियों और लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही और धर्मविरोधी कृत्य को रोकने को कहा जिसपर अपर पुलिस आयुक्त श्री दूबे ने भी गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कहा की मै भी आपलोगों की बात से पूर्णतया सहमत हूँ और त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को भेज रहा हूँ। धर्म पर आघात का कोई भी काम वाराणसी में नहीं होगा। श्री त्रिपाठी के साथ विपुल कुमार पाठक,कमलाकांत त्रिपाठी एडवोकेट, सत्य प्रकाश सिंह एडवोकेट, संजीव सिंह एडवोकेट, बृजेश सिंह एडवोकेट,संजीवन यादव एडवोकेट, ज्ञान प्रकाश राय एडवोकेट,श्याम जी वर्मा एडवोकेट, अशोक त्रिपाठी एडवोकेट, अरुण मौर्य एडवोकेट, आनंद गोस्वामी सहित कई प्रबुद्धजन अपर आयुक्त महोदय से मिले।