खेल
श्रीलंका ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना, फाइनल में भारत से होगी टक्कर
रिपोर्ट - सुभाष चंद्र सिंह
महिला एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर होगी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रौंदते हुए फाइलन का टिकट पक्का किया तो वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 140 रन बनाए थे। श्रीलंका ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल किया। प्लेयर ऑफ द मैच श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू रहीं, जिन्होंने 48 गेंद में 63 रन की पारी खेली।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को 20 ओवर में चार विकेट पर 140 रन पर रोकने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने जल्द ही चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अट्टापट्टू ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को मुश्किल से उबारा और जीत दिलाई। श्रीलंका ने इस तरह एक गेंद शेष रहते सात विकेट पर 141 रन बनाकर जीत दर्ज की। अट्टापट्टू ने 48 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सादिया इकबाल ने चार विकेट झटके, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है भारत -शुक्रवार को ही खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मैच में भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 80 रन पर रोकने के बाद 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की थी। भारत के लिए पेसर रेणुका ठाकुर और स्पिनर राधा यादव ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्मृति मंधाना ने नाबाद 55 और शेफाली वर्मा ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया।