Uncategorized
भूमि विवाद में भाई की मौत, देवरानी गिरफ्तार, पिता-पुत्र की तलाश जारी
रिपोर्ट – विकास सिंह (ब्यूरो चीफ जौनपुर)
जौनपुर (मछलीशहर)। कोतवाली क्षेत्र के तुलापुर गांव में भूमि विवाद के दौरान दो भाइयों में हुई मारपीट के दौरान मृत राय साहब की पत्नी की तहरीर पर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, गुरुवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राय साहब की मौत हृदय गति रुकने से हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को मृतक की पत्नी शशिबाला सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने देवर महेंद्र सिंह उनकी पत्नी शीला सिंह व उनके बेटे अंकित सिंह को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया।
आरोप है कि यह लोग पारिवारिक विवाद के दौरान गाली-गलौज कर रहे थे। इसी बीच खेत में मेड़ काटने की जानकारी पर शशिबाला व उनके पति रायसाहब मौके पर पहुंचे, जहां मारपीट के दौरान महेंद्र सिंह द्वारा मारपीट में घायल रायसाहब को लेकर सीएचसी मछलीशहर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने इन तीनों को हत्या के लिए जिम्मेदार मानते हुए नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में सीओ गिरेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आ गई है। अब विवेचक द्वारा मुकदमे में समुचित धारा लगाई जायेगी।
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह आरोपी शीला को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल पिता महेंद्र सिंह और उनके बेटे अंकित सिंह मौके से फरार है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।