Connect with us

वायरल

नेपाल में प्लेन क्रैश, 18 लोगों की मौत, पायलट जिंदा बचा

Published

on

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया। प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई है। वहीं घायल पायलट कैप्टन एम. शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था। हादसे में मारे गए 18 लोगों में से तीन एक ही परिवार के हैं। इनमें मुन राज शर्मा उनकी पत्नी प्रीजा खाटिवाडा और उनका चार साल का बेटा आदि राज शर्मा शामिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया से बताया कि प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी।टेक ऑफ के तुरंत बाद ही जहाज पलटा और झटके खाने के बाद जमीन से टकरा गया। पलक झपकने से भी कम समय में विमान में आग लग गई और वो खाई में जा गिरा। दुर्घटनाग्रस्त 9N-AME प्लेन सौर्य एयरलाइन्स का था। हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे।

इस हादसे पर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में हुई लोगों की दुखद मौत से दुखी हैं। पीएम ने बताया कि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने दुख की इस घड़ी में सभी से धैर्य रखने का आग्रह किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page