वाराणसी
स्कूल जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा

रिपोर्ट - सुभाष चंद्र सिंह
वाराणसी। सारनाथ के चंद्रा चौराहा के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र की मौत हो गई। बालू लदे ट्रक ने साइकिल सवार स्कूली छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पहड़िया चंद्रा चौराहे मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाते हुए चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और आवागमन सामान्य कराया। इकलौते बेटे की मौत की खबर लगते ही छात्र के परिवार में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी के पहड़ियां निवासी अजीत कुमार जायसवाल की पहड़िया मंडी में पान की दुकान है। उनका बेटा भावेश जायसवाल (15 वर्ष) बीएस इंटर कालेज का छात्र था। बुधवार (24 जुलाई) की सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रहा था। उसी दौरान सारनाथ के चंद्रा चौराहा के पास बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिये के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही घटना की सूचना उसके परिवार को मिली तो कोहराम मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जबकि भीड़ का लाभ उठा कर चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।
अपडेट –
वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने हासिल कर लिया है। इसमें दिख रहा है कि बच्चे की नादानी ही उसकी मौत का सबब बन गया। बच्चा रॉन्ग साइड से जा रहा था और सामने से आ रही दूसरी साइकिल से टकराकर सड़क पर गिर गया और सामने से आ रहा ट्रक उसे रौंदकर वहीं रूक गया।