पूर्वांचल
मनरेगा संबंधी कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, फिर व्यवस्था देख…
विकासखंड शहाबगंज के मुबारकपुर ग्राम में मनरेगा संबंधी कार्यों का औचक निरीक्षण करने चंदौली के जिलाधिकारी संजीव सिंह पहुंचे। इस मौके पर जगदीश जायसवाल के खेत के पास मेढ़ बंदी का कार्य कराया जा रहा था, जहां नागरिक सूचना बोर्ड लगा हुआ था। निरीक्षण के दौरान 80 मजदूर जिसमें 46 महिलाएं एवं 34 पुरुष कार्य करते हुए पाए गए। कार्यस्थल पर पीने के पानी और मेडिकल किट आदि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं उपलब्ध थी।
महिला मेठ निर्मला द्वारा सुपर विजन का कार्य किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा से संबंधित सात रजिस्टर की जांच भी की गई। जनपद में मनरेगा कार्यों के निरीक्षण हेतु 280 महिला मेठों की नियुक्ति मनरेगा कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु की गई है, जिनमे स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी हैं। इससे ग्रामीण महिलाएं को आजीविका का अवसर प्रदान हो रहा है एवं वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो रही हैं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मनरेगा, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे।