वाराणसी
श्यामामाता योगाश्रम में स्वामी आत्मानन्द महाराज के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रिपोर्ट - विनोद कुमार गुप्ता
वाराणसी। मिर्जामुराद स्थित श्यामामाता योगाश्रम में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित स्वामी आत्मानन्द महाराज के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग श्यामामाता मन्दिर में भी दर्शन पूजन करते दिखाई पड़े।
इस अवसर पर स्वामी आत्मानन्द महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि, अपने प्रारब्ध से ही गुरु की सानिध्य प्राप्त होती है। उन्होंने” गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान”। “गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान”। की चर्चा करते हुए कहा कि सच्चा गुरु ही अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का एक माध्यम है। इसलिए सज्जन लोग सन्तो व गुरुओं के शरणों में शरणागत होते है।

इस अवसर पर देर शाम तक भंडारा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलता रहा। मन्दिर परिसर में नारियल, चुनरी, प्रसाद, नानखटाई, खिलौनों आदि दुकानें खूब सजी रही। लोग दर्शन-पूजन के बाद खरीददारी करते दिखाई पड़े।