Connect with us

वायरल

सोनू सूद ने रोटी पर थूकने वाले की ‘शबरी के बेर’ से की तुलना, तिलमिला उठी कंगना रनौत

Published

on

मुंबई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भोजनालय का वेंडर रोटी बनाते वक्त उसमें थूक रहा है। ये वीडियो शेयर करते हुए किसी ने सोनू सूद का जिक्र किया जिस पर उन्होंने इसकी तुलना शबरी के बेर और भगवान राम से कर दी। इसके बाद से ही एक्टर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

इस बीच, कंगना रनौत ने भी सोनू सूद की आलोचना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा- आप लोग जानते हैं कि सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर अपनी खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे। वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण।

बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ढाबे वाला अपने ग्राहक के खाने में थूक रहा है। वह रोटी बनाते वक्त उसमें थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। एक्टर सोनू सूद ने इस वीडियो पर रिएक्ट करके फंस गए हैं। उसके थूकने की हरकत का बचाव करने के बाद सोनू सूद को नेटिजन्स से प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस घटना की तुलना भगवान राम के शबरी के बेर खाने से भी की।

विवाद तब शुरू हुआ जब X (ट्विटर) पर एक यूजर ने अपने ग्राहकों के लिए रोटियां तैयार कर रहे एक लड़के का वीडियो शेयर किया, जिसमें आटे पर थूकने का फुटेज भी है। यूजर का वीडियो तब आया है, जब ये आदेश आया कि उत्तर प्रदेश और हरिद्वार के कांवर यात्रा मार्ग पर भोजनालयों के मालिकों को अपनी दुकानों पर अपने नाम लिखने होंगे। इस पर सोनू सूद ने रिएक्ट किया था।

Advertisement

बाद में सोनू सूद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर ने लिखा, ‘थूक लगी रोटी सोनू सूद को पार्सल कर देनी चाहिए, ताकि भाईचारा बरकरार रहे!’ इसके जवाब में सोनू सूद ने कहा, ‘हमारे श्री रामजी ने शबरी के जूठे खट्टे बेर खाए थे, तो मैं क्यों नहीं खा सकता? हिंसा को अहिंसा से हराया जा सकता है मेरे भाई। मानवता बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम।’

सोनू सूद के ट्वीट पर भड़क उठे सोशल मीडिया यूजर्स –

सोनू सूद की बात सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्हें खूब ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा, माता शबरी से तुलना कर रहे हो इनकी और अपने को भगवान राम से। कुछ भी, मतलब कुछ भी। तो वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा कि, इतना भी डिफेंड मत करो, गलत को भी सही प्रूफ देने में लगे हो। इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि, सोनू, बकवास अपनी जगह है और सच्चाई अपनी जगह है, जो यह रोटी बनाता है। वह न तो माता शबरी है और न ही आप राम हैं? माता शबरी प्रेम का प्रतीक हैं, यह व्यक्ति नफरत में थूक रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa