वाराणसी
महिला की झूठी सूचना पाकर परेशान रही पुलिस

रिपोर्ट - प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां टडिया गांव से शुक्रवार की दोपहर में एक महिला ने 112 पर यह सूचना दिया कि, टडिया में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला महिला का पति दारू पीकर बवाल कर रहा था। महिला ने झूठी सूचना कंट्रोल रूम को दिया था।
टडिया की सुनिता पटेल ने कंट्रोल रुम को सूचना दिया की टडिया में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया है। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौंके पर जब पहुंची तो पता चला उसका पति अनिल पटेल दारू पीकर बवाल कर रहा है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अनिल पटेल दारू पीकर एक नाव में बैठा था। उसी नाव में दूसरे समुदाय के कुछ लडके बैठे थे। जिनके बीच में कुछ कहासुनी हो रही थी। तो अनिल पटेल अनावश्यक रूप से बवाल करने लगा। जिसकी झूठी सूचना उसकी पत्नी ने कंट्रोल रूम को सूचना दिया था। झूठी सूचना देने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।