Connect with us

मनोरंजन

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को मंत्रिमंडल से मिला स्वीकृति, इंपा अध्यक्ष अभय सिन्हा ने जताया सीएम नीतीश का आभार

Published

on

रिपोर्ट -‌ शशिकांत सिंह

बिहार की बहुप्रतीक्षित फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को राज्य मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल गई है। इस महत्वपूर्ण कदम से राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा और फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने इस निर्णय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा और विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर का भी आभार जताया। इसके लिए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन लगातार प्रयासरत रही है, जिस वजह से आखिरकार यह संभव हो पाया।

फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 का उद्देश्य बिहार में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करना, स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना और राज्य को एक प्रमुख फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस नीति यहां पर फिल्में बनाने में आसानी होगी। अभय सिन्हा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 की स्वीकृति से राज्य की फिल्म इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री जी, मंत्री जी और अपर मुख्य सचिव का धन्यवाद, जिन्होंने इस नीति को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह नीति न केवल फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करेगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।”

उन्होंने कहा कि कहा, “बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए यह नीति एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें विश्वास है कि इससे राज्य में फिल्म निर्माण को नई गति मिलेगी और बिहार को एक प्रमुख फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।” बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 की स्वीकृति से राज्य में फिल्म निर्माण की संभावनाएं बढ़ेंगी और यह नीति बिहार को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।

Advertisement

गौरतलब है कि, इससे पहले इंपा अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुषमा शिरोमणि और एफएमसी जनरल सेक्रेटरी निशांत उज्जवल के नेतृत्व में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा) के प्रतिनिधिमंडल की कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर के साथ बैठक की थी। बैठक में निर्देशक (सांस्कृतिक कार्य निदेशालय) श्रीमती रूबी भी उपस्थित थीं।

बैठक के दौरान हरजोत कौर ने बताया था कि बिहार फिल्म नीति को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है और इसे अंतिम रूप देने के लिए शेष कदम नई कैबिनेट के गठन के बाद उठाए जाएंगे। अंततः आज बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 लागू कर दी गयी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa