Connect with us

पूर्वांचल

थानागद्दी-केराकत मार्ग गड्ढे में तब्दील

Published

on

रिपोर्ट – विकास सिंह, (ब्यूरो चीफ, जौनपुर)

जौनपुर। थानागद्दी से केराकत तहसील को जाने वाली सड़क पूरी तरह चौपट हो गई है और गड्ढे में तब्दील हो गई है। जगह-जगह सड़क पर गहरे गड्ढे हो गये है जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर कुछ जगह ईट के टुकड़े डालकर सड़क को ठीक करने की कोशिश की गई है, लेकिन इसके बावजूद सड़क पर अभी भी बड़े-बड़े गड्ढे है।

गोमती नदी के दूसरी तरफ थानागद्दी से लेकर केराकत घाट तक चार दर्जन से अधिक गांव स्थित हैं। वहां के लोगों को सड़क क्षतिग्रस्त होने से आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केराकत में तहसील होने के कारण गोमती नदी के पार से हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है। दिन भर में कई सौ गाड़ियां गुजरती हैं।

केराकत तहसील, मछली शहर संसदीय क्षेत्र में पड़ती है। जहां से हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रिया सरोज सांसद चुनी गई हैं। केराकत विधानसभा क्षेत्र से उन्हीं के पिता तूफानी सरोज इस समय विधायक हैं जो पहले मछली शहर से सांसद थे अब पिता और पुत्री मिलकर इस दिशा में क्या प्रयास कर रहे हैं ? इसके बारे में आम जनता को कोई जानकारी नहीं है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa