वाराणसी
लोहता में ताजिया को बड़ी ईदगाह पर ठंडा किया गया

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता में मुहर्रम के दसवें दिन दर्जनों ताजिया को इमाम चौक से उठाकर धमरिया कन ईसराय रहीमपुर महमूदपुर मीना बाजार अलावल होकर लोहता चौराहे पर एकत्रित होते हैं। मुस्लिम समुदाय के छोटे छोटे बच्चों ने हाथ में डंडा लेकर एक दूसरे से पठान करते है कुछ बच्चों के हाथ में तलवार बाजी फेरते हुए दिखाई दिये है।
लोहता के प्रसिद्ध चांदी के ताजिया को देखने के लिए दूर दराज आते हैं। सभी ताजिया को टोकन नम्बर से भट्टी स्थित बड़ी ईदगाह पर दफन करते हैं। इस दौरान बिजली दो बजे से नौ बजे रात तक काट दिया गया। इसी तरह कोटवां क्षेत्र में दर्जनों ताजिया आज ठंडा किया गया।
पुलिस प्रशासन के तरफ से एडीसीपी वरूणा जोन चन्द्रकान्ता मीना, एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपने हमराही व पीएसी के जवान मौजूद रहे।