मनोरंजन
सलमान खान का नाम लिए बिना बोले विवेक ओबेरॉय – कुछ लोगों ने कहा तुम काम नहीं कर पाओगे
रिपोर्ट – शशिकांत सिंह
मुंबई। बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने 2002 में में बॉलीवुड डेब्यू किया और आते ही इंडस्ट्री में छा गए। दो साल के अंदर ‘कंपनी’, ‘रोड’, ‘दम’ और ‘युवा’ जैसी बेतरीन फिल्में करने वाले विवेक को एक समय बॉलीवुड का अगला बड़ा स्टार माना जाने लगा था। लेकिन फिर एकदम से उनका करियर नीचे की तरफ जाता गया और एक समय ऐसा आया जब विवेक का चेहरा बड़ी फिल्मों में दिखना ही बंद हो गया।
अब विवेक ने कहा है कि उनका करियर उस एक प्रेस कांफ्रेंस से पहले अच्छा चल रहा था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर धमकी देने का आरोप लगाया था। विवेक ने इस मामले में ‘विक्टिम’ बन जाने के बारे में बात की।
विवेक ने बिना किसी का नाम लिए कहा, मुझे बहुत सक्सेस मिली, मैं अपने करियर में बहुत सारे अवॉर्ड जीत रहा था और अचानक से सब भाप बनकर गायब हो गया। क्योंकि बॉलीवुड में कुछ बहुत पावरफुल लोगों ने तय कर लिया कि तुम यहां काम नहीं करोगे। हम ये होने ही नहीं देंगे। मुझे बहुत फ्रस्ट्रेशन, दर्द और गुस्सा फील हुआ। मुझे एक विक्टिम जैसा लगा। मुझे नहीं पता था कि इन सब चीजों से कैसे डील करना है।
विवेक ओबेरॉय ने बताया कि, इस मुश्किल दौर से वो कैसे बाहर निकले ? उन्होंने कहा, मैं अपनी मां को अपना आइडल मानता हूं, वो मेरी हीरो हैं और उन्होंने मुझे कहा- किसी और का हीरो बनने पर ध्यान लगाओ और तुम्हें हीरो जैसा महसूस होगा, विजेता जैसा महसूस होगा। विक्टिम से हीरो बनने का यही तरीका है कि किसी और के लिए हीरो बन जाओ। तो आपको वो व्यक्ति खोज लेना चाहिए जिसके लिए आप हीरो बन सकें।