Connect with us

बड़ी खबरें

सेना की गाड़ी पर आतंकी हमले में पांच जवान शहीद, लोकल गाइड ने किया हमलावरों की मदद

Published

on

पांच जवान हुए घायल

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर कठुआ के बदनोटा इलाके में आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। यहां पर आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि हमले में घायल‌ हुए 5 जवानों को कठुआ के बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से देर रात पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के एक संगठन ने ली है।

इंटेलिजेंस के अनुसार, सुरक्षाबल कठुआ से करीब 123 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में दोपहर 3.30 बजे पहाड़ी इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। रास्ता कच्चा था, गाड़ी की रफ्तार भी धीमी थी। एक तरफ ऊंची पहाड़ी और दूसरी तरफ खाई थी। आतंकियों ने पहाड़ी से घात लगाकर सेना के ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंका, फिर स्नाइपर गन से फायरिंग की। सेना ने भी काउंटर फायरिंग की, लेकिन आतंकी जंगल में भाग गए।

Advertisement

फिलहाल सेना, आतंकियों की तलाश में हेलिकॉप्टर, स्निफर डॉग्स, UAV और मेटल डिटेक्टर की मदद ले रही है। हमले में 3 से 4 आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। वे एडवांस हथियारों से लैस हैं। ये आतंकी हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करके आए हैं। आतंकियों को हमले में एक लोकल गाइड ने भी मदद पहुंचाई।

हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है। यह संगठन प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ही एक शाखा है। संगठन की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा गया कि, यह हमला 26 जून को डोडा में मारे गए 3 आतंकियों की मौत का बदला है। जल्द ही और विनाशकारी हमले शुरू किये जायेंगे। कश्मीर की आजादी तक जंग जारी रहेगी।

जैश-ए-मोहम्मद की शाखा है कश्मीर टाइगर्स –

बता दें कि कश्मीर टाइगर्स नाम के जिस आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, वह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। जैश-ए-मोहम्मद एक पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन है, जिस पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। कश्मीर टाइगर्स भी इसी जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page