Connect with us

अपराध

एनजीओ सहकर्मी ने लूटी युवती की अस्मत, शादी का झांसा देकर दो बार कराया गर्भपात

Published

on

पुलिसकर्मी दोस्त भी अपराध में शामिल

वाराणसी। शहर के एक निजी एनजीओ में काम करने वाली गाजीपुर की रहने वाली युवती के साथ सहकर्मी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं गर्भपात कराए जाने के बाद दुष्कर्मी ने युवती की अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर अपने पुलिसकर्मी दोस्त के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने को मजबूर भी किया। मामले में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेश पर वाराणसी की लालपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, यूपी के गाजीपुर जिले की रहने वाली युवती ने वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल को दी गई तहरीर में बताया कि, वाराणसी में रहकर एक एनजीओ कंपनी में हेल्थ कार्ड बनाने का काम करती है। उसी कंपनी में अंबेडकर नगर का रहने वाला नवीन यादव बतौर चालक के पद पर काम करता था। नवीन हमेशा किसी न किसी काम के बहाने से युवती से बात करने का प्रयास करता था। एक दिन घर छोड़ने के बहाने नवीन उसके किराए के कमरे पर आया और उसे अकेला पाकर उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसने युवती से प्यार मोहब्बत की बात करते हुए जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

पीड़ित युवती ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात कही गई तो नवीन ने उसे शादी का वादा करके चुप कर दिया और लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच वह दो बार गर्भवती भी हुई लेकिन नवीन ने अभी बच्चा पैदा करने की उम्र न होने का हवाला देकर उसका दो बार गर्भपात करा दिया।

एक दिन पीड़िता ने नवीन को सीतापुर मे तैनात अपने पुलिसकर्मी मित्र विवेक यादव से फोन पर बात करते हुए सुना जिसमें वो विवेक से उसके साथ मजे लेने और उसके बाद पीड़िता को बेचने की बात कर रहा था।

Advertisement

आरोप है नवीन ने युवती की अश्लील फोटो वीडियो विवेक को भेज दी। फोटो देखने के बाद साथी पुलिसकर्मी ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की। नवीन से कहा कि इसे लेकर मेरे पास सीतापुर आ जाओ, हम लोग मिलकर इसके साथ एंजॉय करेंगे और उसके बाद इसे कहीं बेच देंगे। जिसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। युवती ने जब इसका विरोध किया तो नवीन ने उसे उसकी अश्लील फोटो वीडियो दिखाकर उसे डराया धमकाया और अपने मित्र पुलिसकर्मी विवेक यादव के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने के लिए मजबूर करने लगा।

पुलिस कमिश्नर से लगाई इंसाफ की गुहार –

सूत्रों के अनुसार, लालपुर पुलिस मामले में मुख्य आरोपी नवीन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पांडेयपुर राजकुमार ने बताया की युवती की तहरीर पर जांच के बाद नवीन यादव सहित पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa