पूर्वांचल
ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज समेत चार निलंबित

एसपी चंदौली की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप
रिपोर्ट – गणपत राय
यूपी के चंदौली जिले के नवनियुक्त एसपी आदित्य लांग्हे ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में धरौली पुलिस चौकी इंचार्ज आलोक कुमार सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार सरोज, उमेश कुमार एवं चौकी इंचार्ज सैदुपुर दुर्गा दत्त यादव को निलंबित कर दिया है।
औचक निरीक्षण के दौरान यह सभी ड्यूटी के समय अपने चेकिंग पॉइंट पर मौजूद नहीं थे। इस प्रकार की ड्यूटी के प्रति लापरवाही को देखते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने तत्काल प्रभाव से पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि, चंदौली जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अपराध रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बिहार की सीमा से सटे थाने एवं पुलिस चौकियों पर रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया है।