Connect with us

पूर्वांचल

बिजली मीटर संविदा कर्मियों का 4 महीने से नहीं मिला वेतन, पूर्व विधायक ने एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

Published

on

रिपोर्ट – गणपत राय

यूपी के चंदौली जिले में एक तरफ जहां अघोषित बिजली कटौती और मनमानी विद्युत बिल से जनता जनार्दन परेशान है, तो वहीं 4 महीने से मानदेय नहीं मिलने से मीटर रीडर के कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इससे नाराज बिजली मीटर रीडरों ने शुक्रवार को मीटर रीडिंग का कार्य ठप कर एक्सईन कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।

जैसे यह खबर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को पता चली तब उन्होंने मीटर रीडर कर्मचारियों के समर्थन मेंएक्सईएन विद्युत से मुलाकात करते हुए मीटर रीडर की समस्या को प्रमुखता से रखा और बकाया भुगतान करने के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया।दरअसल सभी मीटर रीडर कर्मी उपखंड में कार्य कर रहे हैं।

आरोप है कि नामित कंपनी की ओर से 4 महीने से मीटर रीडरों को मानदेय नहीं दिया गया है। अब 5 वां महीना भी शुरू होने वाला है।मीटर रीडरों ने कहा कि जब बिलिंग करना होता है तो वहां जाने के लिए बाइक में तेल भरवाना पड़ता है। सैलरी कम होने तथा खर्च अधिक होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। कम सैलरी के बीच कंपनी पैसा काट रही है‌ और वेतन भी समय से नहीं मिल रहा है। मानदेय नहीं मिला तो आगे से मीटर रीडर रीडिंग का कार्य बंद कर दिया जाएगा।

Advertisement

बता दें कि, चंदौली जिले में करीब 600 बिजली मीटर रीडर हैं। इस बाबत एक्सईएन ने बताया कि मीटर रीडरों के सामने सैलरी की समस्या का मामला संज्ञान है और इस विषय में उच्चाधिकारियों व कंपनी को अवगत कराया करा दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa