अपराध
विवाहिता ने पति सहित चार के विरुद्ध कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के बेलवरिया गाँव निवासिनी एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर आये दिन मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे। ससुराल वालों से तंग विवाहिता ने अपने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध बड़ागाँव थाने में शनिवार की शाम दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय थानाक्षेत्र के कविरामपुर गाँव निवासी स्व० रामजी पटेल की पुत्री अनुराधा पटेल की शादी 6 जून 2023 में शिवपुर थानाक्षेत्र के बेलवरिया गाँव निवासी राजेश पटेल के पुत्र आनंद पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग पांच लाख रुपए नगद और चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता के पति, ससुर एवं सास देवी ननद पुजा विवाहिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह मायके में सूचना मिलने पर पीड़िता की मां उसे लेकर अपने घर आयी और उसका दवा उपचार कराया।
