अपराध
रेलवे कर्मचारियों की सैलरी अपने खाते में ट्रांसफर कर करोड़ों रुपये गबन करने वाला लिपिक पत्नी समेत गिरफ्तार
पत्नी के खाते में रेलकर्मियों के वेतन की धनराशि भेजकर किया था करोड़ों का गबन
रिपोर्ट – गणपत राय
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो रेलवे कर्मचारियों की सैलरी को धोखे से अपने पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कर उन्हें करोड़ों का चूना लगा चुका है। आरोपी रेलवे में लिपिक है और उसके इस फ्रॉड में उसकी पत्नी ने पूरा साथ दिया है।
जानकारी के अनुसार, गैंग लीडर युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह अपने तथा अपने गैंग के सदस्यो के साथ मिल कर आर्थिक भौतिक लाभ अर्जित करने के लिए साजिश के तहत अपनी पत्नी/इस गिरोह की सदस्या के खाते में रेलवे के कर्मचारियों से संबंधित पैसे भेज कर गबन करोड़ों रुपये गबन कर लिया। सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल हरिनरायण राम पुत्र स्व. सामरथी राम का एरियर का पैसा जोन से रिलिज होने के बाद भी उनके खाते में नहीं पहुंचा तो धोखाधड़ी की जानकारी हुई।

इस पर उन्होंने तहरीर देकर मुगलसराय कोतवाली में रेलवे लिपिक युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह, नीतू सिंह व अन्य व्यक्ति (अज्ञात) के पंजीकृत कराया गया। पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तब पता चला कि, युवराज सिंह ने 3 करोड 61 लाख रुपये गबन किए थे। इसमें से 11 लाख 60 हजार रुपये, एक क्रेटा कार और गबन किए गए रुपये से खरीदे गये जमीन का रजिस्ट्री कागजात की बरामदगी व पर्याप्त साक्ष्य के आधार धारा 411/120बी0 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हमने पुलिस टीम के साथ आरोपी को पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी स्थित किराये के मकान के पास घेरेबंदी कर आरोपित युवराज व उसकी पत्नी नीतू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोतवाली लाकर पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। लिपिक समेत चार आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।
