Connect with us

राज्य-राजधानी

दो चरणों में होगी हजारों होमगार्ड्स की नियुक्ति: योगी आदित्यनाथ

Published

on

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात युवाओं के भविष्य को लेकर काफी कार्यशील है। उन्होंने शनिवार को एक बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश होमगार्ड के रिक्त पदों का विवरण जानने के पश्चात लगभग 42 हजार से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवकों की नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा है।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि, “वर्तमान में प्रदेश में 76 हजार से अधिक पूर्णकालिक होमगार्ड स्वयंसेवक हैं। अनुमानतः वर्ष 2033 तक 42 हजार से अधिक होमगार्ड सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में नई नियुक्ति की प्रक्रिया समय से पूरी कर लेनी चाहिए। दो चरणों मे 21-21 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती करने का लक्ष्य लेकर कार्यवाही आगे बढ़ाएं।”

इस बैठक के दौरान धर्मवीर प्रजापति राज्‍य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड्स, अनिल कुमार, अपर मुख्य सचिव होम गार्ड्स और विजय कुमार मौर्य,‌ कमाण्डेण्ट जनरल‌ होम गार्ड्स , उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से शामिल रहें।

बता दें कि, होम गार्डस संगठन की स्‍थापना भारत सरकार द्वारा समाज के अर्न्‍तगत शान्ति व्‍यवस्‍था एवं आन्‍तरिक सुरक्षा स्‍थापित रखने के लिए 06 दिसम्‍बर, 1962 को निष्‍काम सेवा के उदृदेश्‍य से की गयी थी, जिसका संचालन ‘‘उत्तर प्रदेश होम गार्डस अधिनियम 1963’’ द्वारा किया जाता है। अभ्‍युदयकाल से इस संगठन ने अब तक समाज के प्रत्‍येक वर्ग से लाखों की संख्‍या में पुरूष एवं महिलाओं को संगठन का सदस्‍य बना कर देश की सुरक्षा की किन्‍हीं भी विषम परिस्थितियों से सफलतापूर्वक निपटने की दक्षता विकसित की है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश होम गार्डस संगठन के लिये भारत सरकार द्वारा वर्तमान में 1,18,348 होम गार्डस स्वयंसेवकों की स्वीकृत संख्या के अंतर्गत 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कम्‍पनियों सहित कुल 1151 कम्‍पनियों की संरचना की गयी है, जिसमें 25 महिला कम्‍पनियॉं एवं 60 स्‍वतंत्र महिला प्‍लाटूनें भी शामिल हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa