खेल
रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को हराया
साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 के अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है। उनका तीसरा और आखिरी मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज से है। अगर उस मुकाबले में अफ्रीकी टीम जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहती है तो वह सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक रहे, जिनकी 65 रनों की पारी के दम पर पहले बैटिंग करते हुए टीम 163 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड 20 ओवर में 156 ही रन बना सकी और साउथ अफ्रीका ने 7 रन से जीत दर्ज की।इसके अलावा डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तेजी से रन बना पाये। उन्होंने 28 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 163 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को छह विकेट पर 156 रन पर रोक दिया।
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक्स (53) और लियाम लिविंगस्टोन (33) ने पांचवें विकेट के लिए 42 गेंद में 78 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वापसी कर मैच को जीत लिया। ब्रुक्स ने 37 गेंद की पारी में सात चौके लगाये तो वहीं लिविंगस्टोन ने 17 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़ें।