Connect with us

खेल

भारत ने अफगानिस्तान को हराया, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच

Published

on

भारत ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मैच में 47 रन से विजयी परचम फहराया। भारत ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में 182 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 134 रन पर ही ढेर हो गई।

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई (26) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान (19), गुलबदीन नायब (17), और मोहम्मद नबी (14), नूर अहमद (12) और ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11 रन का योगदान दिया। इब्राहिम जादरान (8) और हजरतुल्लाह जजई (2) भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 7 रन देकर तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने भी तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने दो जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतने के बाद 8 विकेट पर 181 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा (8) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली (24) ने दूसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत (20) के साथ 43 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे (10) का बल्ला नहीं चला।

सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या (32) के संग पांचवें विकेट के लिए 60 रन की अहम साझेदारी की। सूर्या 17वें और हार्दिक 18वें ओवर में पवेलियन लौटे। सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। रविंद्र जडेजा ने 7 और अक्षर पटेल ने 12 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान और फजलहक फारूकी ने तीन-तीन विकेट लिए। नवीन उल हक को एक विकेट मिला।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page