अपराध
गर्मी में बढ़ा चोरों का आतंक
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर में पान की दुकान की टिन शेड उखाड़कर चोरों ने नकदी और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार को पीड़ित ने तहरीर दी। भवानीपुर निवासी विजय चौरसिया के बेटे आकाश ने देखा तो चोरी का पता चला। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

तो वहीं दूसरी घटना में शिवपुर थाना क्षेत्र के देवपुरम कॉलोनी में सेना के जवान के मकान को चोरों ने खंगाल डाला। सेना में डीएफआर रंजन सिंह ने बताया कि, “पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। दो कमरों का ताला तोड़कर अलमारी और बक्से से 40 हजार नगदी समेत आभूषण चोरी हो गए।”
इसके अलावा क्षेत्र में चोरी की तीसरी घटना हटिया वासुदेवपुर के नई कॉलोनी में शिक्षक के घर पर हुई। शिक्षक आलोक सिंह के अनुसार, “परिवार संग 16 जून को अपने गांव रामपुर लोहुआ कला देवगांव आजमगढ़ गए थे। आलमारी तोड़कर नगदी, 16 चांदी के सिक्के और अन्य आभूषण चोरी हो गए।”
भीषण गर्मी के इस मौसम में चोरों का आतंक इस समय बढ़ गया है। चोर ऐसे घरों की रेकी कर रहे हैं जो घर कुछ दिनों से बंद रहता है या फिर जिस घर के लोग परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने चले जाते हो।
