खेल
स्मृति और हरमनप्रीत के बल्ले ने उगला आग, भारतीय महिला टीम ने मैच के साथ सीरीज भी जीती
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ। भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को चार रनों से हराकर मैच में शानदार जीत दर्ज की।
इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार शतकीय पारी खेली। स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का सातवां शतक ठोककर दिग्गज मिताली राज के रिकॉर्ड कर बराबरी कर ली। भारत इस मैच में 2-0 से आगे है। तीसरा और आखिरी वनडे 23 जून को खेला जाएगा।
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट खोकर 325 रन बनाया। स्मृति मंधाना ने 120 गेंदों में 136 रन की पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंद में नाबाद 103 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी कर भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार ने 2-2 विकेट चटकाए।
326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 14 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। तजमीन ब्रिट्स 11 गेंद में पांच रन ही बना सकीं। एनेके बॉश ने 23 गेंद में 18 रन बनाए। लुस ने 12 बनाए। इसके बाद कैप और लौरा के बीच 170 गेंद में 184 रन की साझेदारी की। मैरिजेन कैप 94 गेंद में 114 रन बनाकर आउट हुईं। नादिन डी क्लर्क ने 22 गेंद में 28 रन की पारी खेली। कप्तान लौरा वोल्वार्ट्स 135 गेंद में 135 रन बनाकर नाबाद रहीं। अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। लेकिन टीम 6 रन ही बना सकी और इस तरह से अफ्रीका चार रन से मैच हार गई।